You will be redirected to an external website

पुरानी गाड़ियों को मिलता रहे तेल, दिल्ली साकार का बड़ा फैसला

Old vehicles should continue to get fuel, Delhi government's big decision

पुरानी गाड़ियों को मिलता रहे तेल, दिल्ली साकार का बड़ा फैसला

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ही में पुराने गाड़ी को तेल न दिया जाये इस तह की खबर आ रही थी.लेकिन अब दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दस साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन देने पर रोक लगाने का फैसला फिलहाल वापस ले लिया गया है।अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को पत्र लिखा है। पत्र में दिल्ली के पुराने वाहनों को तेल ना दिए जाने के आदेश पर रोक लगाने का आग्रह किया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री डा. पंकज सिंह और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।

पत्र में लिखा, “हम आयोग से आग्रह करते हैं कि निर्देश संख्या 89 के क्रियान्वन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। जब तक कि स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ANPR) प्रणाली पूरे NCR में एकीकृत नहीं हो जाती। हमें विश्वास हे कि दिल्ली सरकार के चल रहे बहुआयामी प्रयासों से वायु गुणवत्ता में पर्याप्त सुधार आएगा।”

प्रेस वार्ता में बताया कि दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और NGT के आदेशों के तहत 10 से 15 साल पुराने वाहन को तेल न दिए जाने के आदेश दिए थे। उन्होंने साफ किया कि यह आदेश राजनीतिक द्वेष का हिस्सा नहीं था।

इसके अलावा मंत्री ने कहा, “यह पिछली सरकार (AAP) की विफलता का नतीजा है, जिसने समय रहते प्रदूषण रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए, जिसकी वजह से CAQM को पुरानी गाड़ियों पर कार्रवाई करनी पड़ी।”

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Heavy Rain Alert: Monsoon will wreak havoc, there will be heavy rain in these states, alert from 5th to 9th July Read Next

Heavy Rain Alert: मानसून मचाएगा तबा...