मुँह पर गैस मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर संसद पहुंचे विपक्षी सांसद
संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्षी सांसदो ने राजधानी दिल्ली की खराब वायु हवा को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। कई सांसद मुँह पर गैस मास्क लगाकर पहुंचे तो कोई ऑक्सीजन सिलेंडर ही उठा ले आये। कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद इमरान मसूद बुधवार को संसद परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे।
इमरान मसूद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, राजधानी में प्रदुषण की स्तिथि काफी भयानक है। आने वाले दिनों में इससे भी बत्तर स्तिथि होने वाली है। सोनिया गांधी ने मुद्दा उठाया है कि अरावली पहाड़ी को खत्म करने की साजिश चल रही है। अगर अरावली खत्म हुई तो दिल्ली में प्रदूषण की स्तिथि भयानक रूप ले लेगी। हो सकता है हर आदमी को ऑक्सीजन सिलेंडर साथ लेकर घूमना पड़े या ऑक्सीजन चैंबर्स बनाने पड़े।
उन्होंने आगे कहा, मुझे ऑक्सीजन सिलेंडर की कभी भी जरूरत महसूस हो सकती है, जब भी सांस लेने में परेशानी होगी इसका इस्तेमाल करूंगा। यह मैंने शीतकालीन सत्र से पहले ही खरीदा था। ”
वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार को दूसरे राज्यों और विपक्ष पर आरोप लगाना बंद करना चाहिए। प्रदुषण में सुधार के लिए तुरंत एक्शन लेना चाहिए।
हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव देते हुए कहा कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों का एक ग्रुप बनाया जाना चाहिए। ये ग्रुप बजट के साथ एक डिटेल्ड प्लान तैयार करे ताकि दिल्ली NCR वाले इलाके में एयर पॉल्यूशन से अच्छे से निपटा जा सके, क्योंकि खराब वायु हवा से बच्चों के साथ लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं।