राम मंदिर पर भगवा ध्वज देख तिलमिलाया पाकिस्तान, UN से कर डाली ये मांग
अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराए जाने से पड़ोसी देश पाकिस्तान को मिर्ची लग गई। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर भारत में इस्लामोफोबिया के बढ़ने का आरोप लगाया। बयान में भारत में अब कई दूसरी ऐतिहासिक मस्जिदें गिराए जाने का खतरा मुस्लिम सामने कर रहे है।
पाकस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर दबाव के एक बड़े पैटर्न और हिंदुत्व की सोच के असर में मुस्लिम सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को जानबूझकर खत्म करने की कोशिशों कर रहा है।' भारतीय मुसलमान लगातार बढ़ते सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक हाशिए पर धकेले जाने का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने अपने बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगाते हुए कहा कि वह 'भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया, हेट स्पीच और नफरत से प्रेरित हमलों पर ध्यान दे।'
जानकारी में बता दे, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुआ है। कोर्ट ने विवादित भूमि हिंदू पक्ष का सौंपने का आदेश दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मंगलवार 25 नवम्बर को मंदिर के शिखर पर केसरिया धर्म ध्वजा को फहराया गया, जो किसी भी हिंदू मंदिर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है।