प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 7 श्रद्धालुओं की मौत, वजह अलग-अलग
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में अबतक 7 श्रद्धालुओं की मौत से हर कोई हैरान है। मंगलवार को दो, बुधवार को तीन और गुरुवार सुबह दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में चिंता है।
कुबेरेश्वर धाम में हर साल प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा रुद्राक्ष महोत्सव करवाते है। लेकिन उन्होंने बिना किसी तैयारी व व्यवस्था बनाए ही महोत्सव का आयोजन किया। नतीजा, बुधवार तक करीब ढाई लाख श्रद्धालु पहुंच गए। लेकिन श्रद्धालुओं की मौत कैसे हुई इसको लेकर अलग-अलग कारण सामने आ रहे है।
बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा में शामिल हुए तीन श्रद्धालुओं की अलग-अलग समय में अलग-अलग स्थानों पर अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसके चलते उन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने तीनों श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि गुरुवार को हार्ट अटैक के चलते दो लोगों की मौत हो गई। ऐसे में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा निशाने पर आ गए है। कांग्रेस ने कथा वाचक पर पुलिस से FIR दर्ज कर जाँच की मांग की है।