मैंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी नहीं की ज्वॉइन : पवन सिंह
भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है। पवन और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच निजी और कानूनी टकराव चल रहा है। लेकिन इन सबके बीच उन्होंने साफ किया कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और खुद को सच्चा सिपाही बताया।
पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है, मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।' उन्होंने अपनी इस पोस्ट से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चल रही सभी अटकलों पर अब खुद ही विराम लगा दिया है।
इधर, पवन सिंह का निजी जीवन अभी चर्चा में बना हुआ है। उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद मीडिया पर जमकर छा रहे है। ज्योति ने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जो कानूनी और सामाजिक रूप से चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस मामले के चलते पवन सिंह की छवि और सार्वजनिक चर्चा दोनों पर असर पड़ रहा है।