You will be redirected to an external website

Operation Sindoor को लेकर राहुल ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप, PM मोदी ने कि बोलती बंद

Rahul Gandhi and PM Modi

Operation Sindoor को लेकर राहुल लगाए सरकार पर गंभीर आरोप, PM मोदी ने कि बोलती बंद

संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर बहस हो रही है। मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है। लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने जमकर निशाना साधा। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल के सवालो का जवाब दिया। 

राहुल का सरकार पर सीधा हमला

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान को पहले ही सूचित कर दिया था कि इस ऑपरेशन का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं और लड़ाई नहीं चाहिए। राहुल ने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि हमने सीजफायर करवाया, अगर ट्रंप झूठ बोल रहे हैं तो पीएम मोदी सदन में बोलें की वो झूठ बोल रहे हैं। इस हमले के बाद एक भी भारत ने पाक की निंदा नहीं की। उन्होंने सीजफायर के बाद जनरल मुनीर ने वाशिंगटन में ट्रंप के साथ लंच किया। 

उन्होंने CDS अनिल चौहान के बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘आपने कोई गलती नहीं की, सेना ने कोई गलती नहीं, गलती राजनीतिक नेतृत्व से हुई और अनिल चौहान में यह जिगरा होना चाहिए कि वे यह साफ-साफ कह सकें कि सरकार ने उनके हाथ बांध रखे थे।’ इस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मकसद पीएम मोदी की बस इमेज बचाना था। 

PM मोदी ने दिया राहुल को जवाब 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा, पहलगाम हमले के बाद मैंने बैठक की। उस बैठक में सेना को हमने खुली छूट दे दी और यह भी कहा गया कि सेना तय करे कब, कहां, कैसे, किस प्रकार से… ये सारी बातें उस मीटिंग में कह दी गईं। उन्होंने आगे कहा, हमने आतंकियों को सजा दी, और सजा ऐसी है कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है। 

भारत के जवाबी हमले से पाकिस्तान की तरफ से न्यूक्लियर वाले बयान आने शुरू हो गए थे। 6-7 मई को भारत ने जो तय किया था, उस हिसाब से कार्रवाई ही। 22 अप्रैल के हमले का बदला 22 मिनट में हमने ले लिया था।  हमने दिखा दिया कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगा। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

TCS Read Next

TCS में 12,000 कर्मचारियों की ग...