गर्व से कहो कि स्वदेशी है, मैं स्वदेशी खरीदता हूँ, मैं स्वदेशी सामान बेचता हूँ: PM मोदी (Credit: ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा 22 सितंबर की सुबह से नए भारत का उदय होने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा, '22 सितंबर से 'जीएसटी बचत उत्सव' की शुरुआत हो रही है जिससे देश के हर नागरिक किसान, मध्यम परिवार और गरीब के परिवार में खुशियां आएंगी और बचत में भी इजाफा होगा।
पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कई सारी विदेशी चीजें जुड़ गई हैं, हमें इनसे मुक्ति पाना होगी। आज हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में हर छोटी से छोटी चीज विदेशी इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन हमको अब वो सामान खरीदना है, जो स्वदेशी है, मेड इन इंडिया हो। जिसे बनाने में हमारे अपने लोगों का पसीना लगा हो, हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है। गर्व से कहो ये स्वदेशी हो, गर्व से कहो मैं स्वदेशी हो। ये हर भारतीय का मिजाज बनना चाहिए। जब ये होगा, तभी भारत तेजी से विकसित बनेगा।
मोदी ने साथ सभी राज्यों से निवेदन किया है कि आत्मनिर्भर भारत के इस अभियान के साथ अपने राज्यों में भी मैन्युफैक्चरिंग को गति दे, पूरी ऊर्जा से जुड़े और निवेश के लिए माहौल बनाये, जब केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आगे बढ़ेंगे तो आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा।