ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का हमला, कहा - किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में 5,400 करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अमेरिका का बिना नाम लिए उसपर हमला किया। पीएम मोदी के कहा, भारत किसी के दबाव में नहीं आयेगा। आत्मनिर्भरता के मंत्र से देश अपने पैर पर खड़ा है और तेजी से प्रगति कर रहा है।
PM मोदी ने कहा कि वह किसानों के हितों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा। हम पर दबाव बनाया जा रहा है लेकिन हम इसे सहन करेंगे। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 60 से 65 सालों तक भारत पर शासन करने वाली कांग्रेस ने भारत को दूसरे देशों पर निर्भर बना दिया है।
मोदी ने कहा, हमारी सरकार GST रिफॉर्म पर काम कर रही है। दिवाली से पहले हमारे लघु उद्योगों को बहुत मदद मिलेगी और बहुत सी चीजों पर टैक्स कम हो जाएगा। इस दिवाली, चाहे वह व्यापारिक वर्ग हो या हमारे परिवार के बाकी सदस्य, सभी को खुशियों का दोहरा बोनस मिलने वाला है।
आपको बता दे, भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ लागू होने में दो दिन बाकि है। अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी हो जायेगा। लेकिन भारत अमेरिका का दबाव में नहीं आ रहा है और रूस से लगातार तेल खरीद रहा है।