You will be redirected to an external website

PM Modi Bihar Visit: चंपारण के मोतिहारी से विकास की सौगात के बदले क्या है बड़ा प्लान 

PM Modi Bihar Visit: What is the big plan in return of the gift of development from Motihari of Champaran

PM Modi Bihar Visit: चंपारण के मोतिहारी से विकास की सौगात के बदले क्या है बड़ा प्लान 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से आज फिर आ रहे हैं। वह मोतिहारी से बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन-शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे।

बिहार में कुछ महीने बाद जबकि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इन दोनों राज्यों में प्रधानमंत्री विकास की कई परियोजनाओं की शुरुआत एवं उद्घाटन करेंगे। बिहार में पीएम मोदी पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जाएंगे और 7,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे और उनकी आधारशिला रखेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से विकास की सौगात देंगे और एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. एक बात साफ है कि पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे का सियासी असर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण दोनों ही जिलों पर पड़ेगा, क्योंकि दोनों ही जिले एक दूसरे से सटे हुए हैं.  

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

After Delhi, there was a threat of bombing 40 schools in Bangalore, a person named Roadkill sent an email, Read Next

चारो ओर मचा हड़कंप दिल्ल...