You will be redirected to an external website

PM Modi Durgapur Visit: PM मोदी के अनुदान की बात पर तिलमिला उठा तृणमूल कांग्रेस, कहा– मोदी ले रहे हैं झूठ का सहारा

PM Modi Durgapur Visit: Trinamool Congress got angry on PM Modi's grant talk, said- Modi is resorting to lies

PM Modi Durgapur Visit: PM मोदी के अनुदान की बात पर तिलमिला उठा तृणमूल कांग्रेस, कहा– मोदी ले रहे हैं झूठ का सहारा

बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। दुर्गापुर में उन्होंने तेल और गैस, ऊर्जा, सड़क और रेल से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ये परियोजनाएं राज्य के औद्योगिक ढांचे को नई रफ्तार देने के साथ-साथ हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगी। 

इस रैली के बाद अब तृणमूल कांग्रेस (टीएससी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है. पार्टी ने कहा कि मोदी झूठ का सहारा ले रहे हैं क्योंकि उन्हें आम बंगाली का समर्थन खोने का डर है. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में शुक्रवार को एक रैली को मोदी ने संबोधित किया. इसके बाद टीएससी की प्रतिक्रिया आई.

पार्टी के वरिष्ठ मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, “उन्होंने बंगाल को उसके वाजिब हक से सिर्फ इसलिए वंचित कर दिया क्योंकि इस राज्य के लोगों ने तृणमूल को वोट देकर सत्ता में लाया था. और अब मोदी 5,000 करोड़ रुपये के अदृश्य अनुदान की बात कर रहे हैं जो कभी पूरा नहीं होगा.” घोष ने कहा, “बंगालियों (जो भारतीय नागरिक हैं) को अभी भी बीजेपी शासित राज्यों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी करार दिया जा रहा है. जबकि उनकी सरकारें हमारे प्रवासी मजदूरों को परेशान करती हैं और हिरासत में लेती हैं. मोदी अब बंगाली ‘अस्मिता’ के बारे में केवल इसलिए बात करते हैं क्योंकि उन्हें औसत बंगाली द्वारा महसूस की जाने वाली गहरी चोट और पीड़ा का एहसास है.”

कुणाल घोष ने कहा कि मोदी झूठ का सहारा ले रहे हैं क्योंकि उन्हें आम बंगाली का समर्थन खोने का डर है. उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों में बंगाली भाषी नागरिकों के साथ कथित दुर्व्यवहार के कई उदाहरणों का भी हवाला दिया. दुर्गापुर में रैली के दौरान मोदी ने कहा कि बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो वास्तव में बंगाली गौरव का सम्मान करती है और उसकी रक्षा करती है. उन्होंने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर घुसपैठ को बढ़ावा देने, हिंसा भड़काने और बंगाल के युवाओं को उनके गृह राज्य से बाहर निकालने का आरोप लगाया.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Durgapur: The condition of roads is deteriorating day by day, rainwater in the potholes, protest expressed by planting paddy Read Next

दुर्गापुर : दिन पर दिन सड़...