You will be redirected to an external website

PM Modi Durgapur Visit: माँ बहन सुरक्षित नहीं, और TMC दोषियों को बचा रही, हमें मिलकर मुक्ति दिलानी होगी 

PM Modi Durgapur Visit: Mothers and sisters are not safe and TMC is protecting the culprits, we have to come together to free them

PM Modi Durgapur Visit: माँ बहन सुरक्षित नहीं, और TMC दोषियों को बचा रही, हमें मिलकर मुक्ति दिलानी होगी 

बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। दुर्गापुर में उन्होंने तेल और गैस, ऊर्जा, सड़क और रेल से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ये परियोजनाएं राज्य के औद्योगिक ढांचे को नई रफ्तार देने के साथ-साथ हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगी।


जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, मां, माटी और मानुष की बात करने वाली पार्टी द्वारा महिलाओं के साथ होने वाला दुर्व्यवहार मुझे बेहद पीड़ा और गुस्सा देता है। 

पीएम मोदी ने कहा कि, आज पश्चिम बंगाल में अस्पताल भी बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं। जब यहां एक डॉक्टर बेटी के साथ अत्याचार हुआ, तो टीएमसी सरकार आरोपियों को बचाने में जुट गई। इस घटना से देश अभी उबरा भी नहीं था कि एक और कॉलेज में एक और बेटी के साथ भयंकर अत्याचार किया गया। इस घटना के आरोपियों का कनेक्शन भी टीएमसी से निकला है। हमें मिलकर बंगाल को इस निर्ममता से मुक्ति दिलानी है।

एक समय था जब पश्चिम बंगाल देश के विकास का प्रमुख केंद्र हुआ करता था। यह व्यापार और उद्योग का एक ऐसा चमकता सितारा था, जो देशभर के लोगों को अवसरों की तलाश में अपनी ओर खींचता था। दुर्गापुर, वर्धमान और आसनसोल जैसे शहरों ने भारत की औद्योगिक तरक्की को गति देने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। आज बंगाल के युवाओं को बेहतर भविष्य की तलाश में राज्य से बाहर जाना पड़ रहा है। 

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'हमारे देश का हर नागरिक आज एक ही संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है - भारत को विकसित राष्ट्र बनाना। यह संकल्प तीन मजबूत स्तंभों पर आधारित है:

? विकास के ज़रिए सशक्तिकरण,
? रोज़गार के ज़रिए आत्मनिर्भरता,
? और सुशासन के ज़रिए संवेदनशीलता और करुणा।

यही हमारी सरकार की नीति है, और यही हमारे नए भारत की पहचान बनेगी - एक ऐसा भारत जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर विश्व मंच पर मजबूती से खड़ा हो।'

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...