You will be redirected to an external website

PM मोदी ने दिवाली से पहले किसानों को 42000 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया

PM Narendra Modi

PM मोदी ने दिवाली से पहले किसानों को 42000 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली से पहले किसानों को 42000 करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा दिया। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (24000 करोड़) और दलहन आत्मनिर्भता मिशन (11,440 करोड़) को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा दोनों योजनाएं भारत के किसानों का भाग्य बदलने का काम करेंगी।  

पीएम मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में विशेष कृषि योजना में शिरकत की। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश की जयंती के अवसर पर जेपी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कि पिछले 11 वर्षों में भारत का कृषि निर्यात करीब-करीब दोगुना हो गया है। अनाज उत्पादन 900 लाख मीट्रिक टन और बढ़ गया। फल और सब्जियों का उत्पादन 640 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा बढ़ गया है। 

उन्होंने आगे कहा कि "प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना" के तहत सरकार देश के 100 जिलों में कृषि उत्पादन को बढ़ाने, किसानों को कर्ज देने, सिंचाई और फसलों में विविधता और फसल प्रबंधन को बेहतर करने का लक्ष्य तय किया है। बीते 11 वर्षों में 10 हजार से ज्यादा किसान उत्पाद संघ एफपीओ बने। 

मतस्य पालन योजना फोकस

प्रधानमंत्री मोदी ने मतस्य पालन योजना के लिए भी करीब 693 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बढ़ावा देने के लिए करीब 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सरकार किसानों के बीच प्राकृतिक खेती को लोकप्रिय करने के लिए भी योजना चला रही है। 

अपने किसान, पशुपालक और मछुआरा भाई-बहनों के कल्याण के लिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसी दिशा में आज दिल्ली से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास मेरे लिए गर्व का क्षण है।
https://t.co/NZUWauzwYa

— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2025

AUTHOR :

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...