GST पर बोले PM मोदी, कहा - देश में विकास को रफ्तार मिलेगी
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की नई दरों की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने जीएसटी में इस सुधार को देश के विकास के लिए जरूरी बताया और इससे हर क्षेत्र को नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिए अगली पीढ़ी के सुधारों पर जोर दिया। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जीएसटी को और सरल बनाया गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो जाएंगी। उन्होंने कांग्रेस की पहले की सरकारों पर टैक्स वसूलने को लेकर भी निशाना साधा। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि 2014 में हमारी सरकार के आने से पहले रसोई का सामान, खेती से जुड़े सामान, दवाइयां आदि पर कांग्रेस सरकार भारी टैक्स लेती थी।
आगे उन्होंने कहा, "आज मैं देशवासियों से फिर कहूंगा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रिफॉर्म्स का ये सिलसिला रुकने वाला नहीं है। भारत के लिए आत्मनिर्भरता... ये कोई नारा नहीं है, इस दिशा में ठोस प्रयास हो रहे हैं। हमारी सरकार का मकसद है कि आम लोगों के जीवन में बचत ज्यादा से ज्यादा कैसे हो, लोगों का जीवन बेहतर बने।"
बता दे, GST काउंसिल ने 12% और 28% के स्लैब को खत्म कर दिया हैं। अब सिर्फ 5% और 18% की दरें रखी हैं। ये बदलाव 22 सितंबर से लागू हो जायेंगे। 2017 में GST लागू होने के बाद से यह सबसे बड़ा बदलाव है।