You will be redirected to an external website

PM Modi In Brasilia: ‘भारत माता की जय’ जयकारा के साथ पीएम मोदी का ब्रासीलिया में स्वागत, देखें तस्वीरें 

PM Modi In Brasilia: PM Modi welcomed in Brasilia with slogans of 'Bharat Mata Ki Jai', see photos

PM Modi In Brasilia: ‘भारत माता की जय’ जयकारा के साथ पीएम मोदी का ब्रासीलिया में स्वागत, देखें तस्वीरें 

भारतीय PM 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। अब तक वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं। फिलहाल वे ब्राजील दौरे पर हैं और यहां से नामीबिया जाएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के बाद मंगलवार को रियो डी जनेरियो से ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। यहां पर उनका स्वागत शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय शास्त्रीय नृत्य से किया गया।


PM मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ ट्रेड, डिफेंस, एनर्जी, स्पेस, टेक्नोलॉजी, खेती और हेल्थ समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।

ब्रासीलिया पहुंचने के बाद कुछ तस्वीरें खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा–कुछ समय पहले ही ब्रासीलिया पहुंचा हूं. भारतीय समुदाय ने एक यादगार स्वागत किया, जिसने एक बार फिर यह दर्शाया कि हमारा प्रवासी समुदाय कितना भावुक है और अपनी जड़ों से कितना जुड़ा हुआ है.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Politics News- Which state's CM gets the highest salary, know full details Read Next

Politics News- किस राज्य के सीएम क...