You will be redirected to an external website

भारत परमाणु धमकी से नहीं डरता, घर में घुसकर मारता है... एक आतंकी ने रो-रोकर हाल बताया: मोदी

PM Modi

भारत परमाणु धमकी से नहीं डरता, घर में घुसकर मारता है... एक आतंकी ने रो-रोकर हाल बताया: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75 वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के धार में पीएम मित्र पार्क का शिलांयास किया। शिलांयास पहले पीएम मोदी का स्टेज पर शानदार स्वागत किया गया। इस खास मौके पर मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज कौशल और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंति है। मैं भगवान विश्वकर्मा को नमन करता हूं और अपने कैशल से राष्ट्र निर्माण में लगे करोड़ों भाई-बहनों को भी आदरपूर्वक प्रणाम करता हूं। 

अपने संबोधन में पीएम मोदी पाकिस्तान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, किसी की परमाणु धमकी से डरता नहीं है। मोदी ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मिटटी में मिला दिया। पाकिस्तान से आए आतंकी ने हमारी बहनों बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है एक आतंकी ने अपना हाल रो-रो कर बताया। ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकी से डरता नहीं है। घर में घुसकर मारता है। 

दरअसल, पाकिस्तान दुनिया के सामने बार-बार कहता रहा कि उसके मुल्क में कोई आतंकी का गढ़ नहीं है। बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप्स को भी पाकिस्तान की सरकार और सेना नकारती रही। लेकिन अब जैश के कमांडर इलयास कश्मीरी के कुबूलनामे ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज, 17 सितंबर, एक और ऐतिहासिक दिन है। इस दिन, राष्ट्र ने सरदार पटेल की इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था। भारतीय सेना ने हैदराबाद को आजाद कराया और उसके अधिकारों की रक्षा की। दशकों बीत गए, लेकिन किसी ने इस उपलब्धि का जश्न नहीं मनाया। लेकिन हमारी सरकार ने इस घटना को अमर बना दिया। हमने इस दिन को हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है।' आज हैदराबाद में बड़े शान से लिब्रेशन डे का कार्यक्रम भी हो रहा है। 

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने देश में महिलाओं और बच्चों के लिए अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य अभियान शुरू किया है। मोदी द्वारा 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' और '8वें राष्ट्रीय पोषण माह' का शुभारंभ किया गया है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...