You will be redirected to an external website

150 years of Vande Mataram: PM मोदी ने किया स्मरणोत्सव का उद्घाटन, डाक टिकट और सिक्का भी जारी

150 years of Vande Mataram

150 years of Vande Mataram: PM मोदी ने किया स्मरणोत्सव का उद्घाटन, डाक टिकट और सिक्का भी जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया। इस खास मौके पर PM मोदी ने एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया। यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चलेगा, जो बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित इस राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाएगा। 

PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा, वंदे मातरम, ये शब्द एक मंत्र है, एक ऊर्जा है, एक स्वप्न है, एक संकल्प है। वंदे मातरम, ये शब्द मां भारती की साधना है, मां भारती की आराधना है। वंदे मातरम, ये शब्द हमें इतिहास में ले जाता है। ये हमारे वर्तमान को नए आत्मविश्वास से भर देता है और हमारे भविष्य को ये नया हौसला देता है कि ऐसा कोई संकल्प नहीं जिसकी सिद्धि न हो सके, ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जिसे हम भारतवासी पा न सकें।

देश भर में होंगे प्रोग्राम

यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से लेकर 7 नवंबर 2026 तक राष्‍ट्रीय गीत वंदे मातरम् रचित किए जाने के वर्ष भर चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ है, जो इस कालातीत रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में आयोजित है।

बता दें कि वर्ष 2025 में वंदे मातरम् गीत की रचना के 150 वर्ष पूरे हो गए हैं। बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् अक्षय नवमी के पावन अवसर पर 7 नवंबर 1875 को लिखा गया था। वंदे मातरम पहली बार साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में उनके उपन्यास आनंदमठ के एक अंश के रूप में पब्लिश हुआ था। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Face Glow Tips: The secret to beautiful skin is hidden in one spoonful of flour, learn the right way to use it. Read Next

Face Glow Tips: एक चम्मच आटा में छि...