You will be redirected to an external website

PM मोदी ने SAESI केंद्र का किया उद्घाटन, कहा - विमानन क्षेत्र में नई उड़ान भरने जा रहा भारत

MRO Center Hyderabad

PM मोदी ने SAESI केंद्र का किया उद्घाटन, कहा - विमानन क्षेत्र में नई उड़ान भरने जा रहा भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हैदराबाद स्थित जीएमआर एयरोस्पेस एंड इंडस्ट्रियल पार्क में सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया (SASI) के संयंत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह नया केंद्र विमान रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को काफी मजबूत करेगा। 

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज से भारत का एविएशन सेक्टर एक नई उड़ान भरने जा रहा है। पिछले कुछ सालो में भारत का विमानन क्षेत्र काफी तेज गति से आगे बढ़ा है। इससे हमारी युवा पीढ़ी के लिए नए अवसर खुलेंगे।'

पीएम मोदी ने कहा, 'अब सरकार MRO को मजबूत हब बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। भारत के विमानन क्षेत्र के तेजी से विस्तार की वजह से रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल की जरूरतें बढ़ रही हैं। हमारे 85 फीसदी MRO कार्य देश के बाहर होते रहे हैं, जिसके चलते विमान लंबे वक्त तक ग्राउंडेड रहते थे।  यह स्थिति भारत जैसे बड़े विमानन बाजार के लिए अच्छी नहीं थी। इसलिए, आज भारत सरकार देश को एक बड़े MRO केंद्र के रूप में विकसित कर रही है। देश विमानन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने, विदेशी मुद्रा की बचत और भारतीय रुपए को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है।'

इस खास मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने कहा, 'मैं विमानन सेवाओं के लिए एक वैश्विक विमानन केंद्र के रूप में भारत के उत्थान के इस निर्णायक क्षण पर सभी हितधारकों को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आज दुनिया की सबसे बड़ी इंजन एमआरओ सुविधा का उद्घाटन, वैश्विक ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) की ओर से भारत की इंजीनियरिंग क्षमताओं और अवसंरचनात्मक उत्कृष्टता में रखे गए गहरे भरोसे और विश्वास का एक शानदार प्रमाण है।'

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Pakistan Read Next

ISI के लिए जासूसी करने वाला...