You will be redirected to an external website

PM Modi कमला प्रसाद-बिसेसर की तारीफ करते हुए बोले बिहार के लिए बहुत ही गर्व की बात है

PM Modi Kamla Prasad Bissessar great proud for Bihar

PM Modi कमला प्रसाद-बिसेसर की तारीफ करते हुए बोले बिहार के लिए बहुत ही गर्व की बात है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर जोर दिया। उन्होंने प्रवासी भारतीयों के साहस की तारीफ की और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को 'बिहार की बेटी' कहा। 

उन्होंने कहा, 'त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहते थे। कमला खुद वहां गई हैं। लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि इस साल की शुरुआत में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम महाकुंभ हुआ था। मुझे महाकुंभ का जल अपने साथ ले जाने का सौभाग्य मिला है। मैं कमला जी से अनुरोध करता हूं कि वे सरयू नदी और महाकुंभ का पवित्र जल यहां गंगा धारा में अर्पित करें।' 

भारतीय मूल के लोगों की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'यहां मौजूद कई लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं। बिहार की विरासत न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए गर्व की बात है।' जनसभा में बड़ी संख्या में ऐसे लोग जुड़े थे, जिनकी जड़ें किसी न किसी रूप में बिहार से जुड़ी थीं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित पारंपरिक रात्रिभोज में शामिल हुए। त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित रात्रिभोज के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सोहारी पत्ते पर भोजन परोसा गया, जिसका त्रिनिदाद एवं टोबैगो के नागरिकों, विशेषकर भारतीय मूल के लोगों के लिए बहुत सांस्कृतिक महत्व है।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...