PM मोदी सितंबर में जा सकते हैं अमेरिका, ट्रंप से बातचीत संभव
टैरिफ वार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका जा सकते है। मोदी सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के वार्षिक उच्च-स्तरीय सत्र में हिस्सा ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात संभव है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर में बताया गया कि पीएम मोदी के आगामी अमेरिका दौरे की तैयारी चल रही है। कहा जा रहा है कि मोदी सितंबर के अंतिम सप्ताह में UNGA की बैठक के लिए अमेरिका जायेंगे। उच्च-स्तरीय आम बहस 23 से 29 सितंबर तक चलेगी, जिसमें ब्राजील पारंपरिक रूप से सत्र का पहला वक्ता होगा, उसके बाद अमेरिका होगा।
बैठक के दौरान मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत होगी। इस दौरान दोनों देश टैरिफ और पाकिस्तान के साथ चल रहे विवाद पर चर्चा हो सकती है।
टैरिफ पर भारत नहीं झुका
अमेरिका ने अगस्त के पहले सप्ताह में भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, जो 27 अगस्त से लागू हो जायेगा। 50 फीसदी टैरिफ लगने के बावजूद भी भारत नहीं झुका। भारत ने साफ कहा है कि वह किसी भी डील के लिए अपने किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने तो यहां तक कह दिया कि वो व्यक्तिगत तौर पर कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं, लेकिन किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे।