PM मोदी पहुंचे काशी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए है। यह 52वीं बार PM मोदी का दौरा है। हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका भव्य स्वागत किया। बता दे, यहां पीएम मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
कई मुद्दों पर समझौते हो सकते हैं
PM मोदी और नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। इस दौरान दोनों नेता स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा और समुद्री अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर समझौते हो सकते हैं।
गंगा आरती में शामिल होंगे मॉरीशस PM
मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9 से 16 सितंबर तक भारत दौरे पर हैं। बुधवार को वाराणसी हवाई अड्डे पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वागत किया। गुरुवार शाम को वे PM मोदी के साथ गंगा आरती में शामिल होंगे और शुक्रवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। यह दौरा दोनों देशों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगा।