सीतामढ़ी में बोले PM मोदी, कहा- बिहार को 'कट्टा सरकार' नहीं...
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनसभा को संबोधित कर रहे है। इसी कड़ी में आज शनिवार (8 अक्टूबर) को उन्होंने बिहार के सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान PM मोदी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए एनडीए की जीत का दावा किया।
PM मोदी ने कहा, "पहले चरण में रिकॉर्ड 65 प्रतिशत मतदान के लिए बिहार की जनता का आभार जताया। पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है। चारों तरफ ये चर्चा है कि बिहार के नौजवानों ने विकास को चुना है, NDA को चुना है। बिहार की बेटी बहनो ने भी एनडीए की जीत पक्की कर दी है।"
इस दौरान पीएम मोदी ने दावा किया कि बिहार के लोग अब "कट्टा सरकार नहीं, फिर एक बार एनडीए सरकार" चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोई नेता नहीं, बल्कि बिहार की जनता खुद लड़ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने बच्चों का भविष्य किसी भी कीमत पर इन लोगों के हाथ में नहीं सौपेंगे। हमारे बच्चे स्टार्ट अप पर काम करेंगे। वे कभी रंगदार नहीं बनेंगे। कट्टा और दोनाली नहीं थामेंगे। बिहार का बच्चा रंगदार नहीं बन सकता, डॉक्टर बनेगा, इंजीनियर बनेगा, अदालत में जज बनेगा।
पीएम मोदी ने कहा, मां सीता की इस पुण्य भूमि पर मैं आया हूं, ये भी बड़ा सौभाग्य है। मुझे 5-6 साल पहले का आज का ही दिन याद आता है। वो तारीख थी 8 नवंबर, 2019, जब माता सीता की इस धरती पर मैं आया था और अगले ही दिन सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या पर फैसला भी आना था। मैं मन ही मन प्रार्थना कर रहा था कि सीता मैया के आशीर्वाद से फैसला रामलला के पक्ष में ही आए और जब सीता माता की धरती से प्रार्थना की जाए, वो कभी विफल जाती है क्या? ऐसा ही हुआ, सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में ही फैसला दिया।