PM मोदी 22 अगस्त को करेंगे बिहार का दौरा, देने जा रहे है बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार और पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात देने जा रहे है। 22 अगस्त को वो दोनों राज्यों में मिलाकर 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
खबरों के अनुसार, बिहार के गया में PM मोदी करीब 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे। प्रमुख परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31, गंगा नदी पर बना 1.86 किमी लंबा और 6-लेन का अंटा–सिमरिया पुल शामिल है। जो उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इस पुल की मदद से भारी वाहनों के 100 किलोमीटर की बचत होगी।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि विकास का तोहफ़ा लेकर पीएम मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री 22 अगस्त को गयाजी पहुंच रहे हैं। चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी पर बिहार का पहला 6 लेन पुल और लगभग 1200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। जिसमे मुंगेर में 520 करोड़ रुपये की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज नेटवर्क का उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद सहित अन्य शहरों में जल आपूर्ति और सीवरेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।
वहीं, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में प्रधानमंत्री मोदी 5200 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे कोलकाता मेट्रो की नई निर्मित लाइनों पर सेवाओं की शुरुआत भी करेंगे।