विधानसभा चुनाव से पहले 18 जुलाई को पीएम मोदी कर सकते हैं दमदम का दौरा,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जुलाई को 5 देश की दौरे से वापस आये है जहां उन्हें 4 देश की तरफ से विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया, अब 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली से पहले 18 जुलाई को बंगाल का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान वे कोलकाता के दमदम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कुछ सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे। बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास कर रही है।
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार को लगातार घेरने के साथ ही अपने घर को सही रखने के लिए भी कोशिशें तेज की हैं। दम दम दौरे में पीएम कुछ सरकारी परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास कर सकते हैं। बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अपनी जमीन मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा रही है।
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को ही बंगाल भाजपा को नया अध्यक्ष मिला है। सुकांत मजूमदार की जगह शमिक भट्टाचार्य नए प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। शमिक के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पीएम का यह पहला बंगाल दौरा होगा। वैसे 29 मई को बंगाल के दौरे पर आए थे। उस दौरे में उन्होंने उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक जनसभा को संबोधित किया था और वहां कई हजार करोड़ की सरकारी परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया था।