You will be redirected to an external website

वाराणसी से PM मोदी ने देश को दी 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, जानें पूरा रूट

Vande Bharat Express Trains

वाराणसी से PM मोदी ने देश को दी 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, जानें पूरा रूट

देश के रेल नेटवर्क को नई रफ्तार देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है। पीएम मोदी ने शनिवार सुबह वाराणसी रेलवे स्‍टेशन पर चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजद रहे। 

पीएम मोदी ने कहा "आज वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव रख रही हैं... वंदे भारत भारतीयों की, भारतीयों द्वारा और भारतीयों के लिए बनाई गई एक ऐसी ट्रेन है जिस पर हर भारतीय को गर्व है... उन्होंने आगे कहा कि जिन भी देशों में बड़ी प्रगति या बड़ा विकास हुआ है, उनके आगे बढ़ने के पीछे की शक्ति वहां के डेवलेपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर की है।"

आपको जानकारी में बता दे कि नई शुरू की गई ट्रेनों में बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-नई दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा विकसित ये अत्याधुनिक ट्रेनें मेक इन इंडिया के तहत तैयार की गई हैं, जो भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम है। 

1. बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो पर्यटकों को सुगम सौगात मिली है। अब यात्रियों को करीब 2 घंटे 40 मिनट की समय की बचत देगी। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को सीधे जोड़ेगी।

2. लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

यह ट्रेन करीब 7 घंटे 45 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी, जिससे मौजूदा विशेष ट्रेनों के मुकाबले करीब 1 घंटे की बचत होगी। यह ट्रेन लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर को जोड़ेगी।

3. फिरोजपुर-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 

इस रूट पर यह ट्रेन अपनी यात्रा 6 घंटे 40 मिनट में पूरी करेगी। ये ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब के प्रमुख शहरों, जैसे फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला का रूट मजबूत करेगी। 

4. एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

यह ट्रेन सिर्फ 8 घंटे 40 मिनट में अपना सफर तय करेगी। यह रूट केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के प्रमुख आईटी, व्यापारिक और शैक्षणिक केंद्रों को जोड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

bihar assembly election 2025 Read Next

Bihar Election 2025: पहले फेज में हुई ...