You will be redirected to an external website

इंडिगो संकट: PM मोदी ने कहा - लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए, सिस्टम में बदलाव की जरूरत

PM Narendra Modi

इंडिगो संकट: PM मोदी ने कहा - लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए, सिस्टम में बदलाव की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिगो संकट पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा अब नियमों में बदलाव की जरूरत है। मैं फालतू पेपरवर्क और 30-40 पेज के फॉर्म का कल्चर खत्म करना चाहता हूं। हमें देश के नागरिकों बेहतर से बेहतर सर्विस देनी होगी। 

संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में मंगलवार को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल की बैठक हुई। बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सांसदों ने माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने इंडिगो संकट पर सख्त रुख अपनाया। 

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने संसद में कहा कि मंत्रालय इंडिगो के खिलाफ उदाहरण प्रस्तुत करेगा, क्योंकि यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एयरलाइन अब तक 830 करोड़ रुपये से अधिक की रिफंड राशि दे चुकी है। वहीं दूसरी ओर इसके मार्केट कैप (IndiGo Market Value) में 4.3 अरब डॉलर (करीब 38000 करोड़ रुपये से ज्यादा) की गिरावट आ चुकी है। निवेशकों को की बहुत ज्यादा हालत खराब है। 

इंडिगो के संकट की वजह पायलटों और क्रू के काम पर भी गहरा प्रभाव पड़ा। सात दिन में करीब 4,500 उड़ानें रद्द हुई, जिसके चलते हजारों यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों फ्लाइट के लिए इंतजार करना पड़ा। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

mallikarjun kharge Read Next

खरगे का BJP पर हमला, कहा - जब ...