You will be redirected to an external website

पीएम मोदी को मिले 1300 उपहारों की आज से होगी ऑनलाइन नीलामी

PM Narendra Modi

पीएम मोदी को मिले 1300 उपहारों की आज से होगी ऑनलाइन नीलामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75वां जन्मदिन मना रहे है। ऐसे में आज (17 सितंब) से उन्हें मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी शुरू होने जा रही है। नीलामी से प्राप्त होने वाली राशि को नमामि गंगे मिशन के लिए दान की जाएगी। बता दे, मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने सभी स्मृति चिन्ह इस गंगा को साफ करने वाली परियोजना के लिए समर्पित किए हैं।

पीएम मोदी को मिले 1300 उपहारों की ऑनलाइन नीलामी में मात्र 1700 रुपए से शामिल हो सकते है। इस बार नीलामी में पैरालंपिक 2024 के खिलाड़ियों से मिले उपहार मूर्तियां और पेंटिंग शामिल हैं। यही नहीं उपहारों में जम्मू और कश्मीर की जटिल कढ़ाई वाला पश्मीना शॉल, राम दरबार की तंजौर पेंटिंग, नटराज की धातु प्रतिमा, गुजरात की रोगन कला( जिसमें जीवन वृक्ष को दर्शाया गया है), हाथ से बुना नागा शॉल जैसे बेस कीमती चीज़े शामिल है। उपहारों का आधार मूल्य 1700 से 1.03 करोड़ तक है।

बता दे, नीलामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर , 2025 तक आधिकारिक पोर्टल www.pmmementos.gov.in पर उपलब्ध होंगी। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि ये नीलामी न केवल इन अनमोल वस्तुओं को जनता तक पहुंचाने का एक माध्यम है, बल्कि ये भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को भी दिखाता है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

khajuraho temple Read Next

SC ने खजुराहो में टूटी प्र...