You will be redirected to an external website

विकास की सौगात लेकर मणिपुर पहुंचे  PM मोदी लेकिन कांग्रेस का क्या है कहना जानिए 

PM Modi arrived in Manipur with the gift of development, but what does Congress have to say? Learn more.

विकास की सौगात लेकर मणिपुर पहुंचे  PM मोदी लेकिन कांग्रेस का क्या है कहना जानिए 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के चराचांदपुर पहुंच चुके हैं। उनकी तरफ से हजारों करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई है। इस मौके पर पीएम ने मणिपुर की जनता की जमकर तारीफ भी की है।  पूर्वोत्तर के मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा शुरू होने के दो साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार राज्य के दौरे पर पहुंच रहे हैं. 

पीएम मोदी मणिपुर में 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे. कुकी समाज के बहुल इलाके चुराचांदपुर में पीएम मोदी 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे.

वहीं, मैतेई बहुल इंफाल में 1,200 करोड़ रुपये के परियोजना का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. इस तरह पीएम मोदी कुकी और मैतेई दोनों ही समाज के इलाके में विकास की आधारशिला रखकर मणिपुर में शांति का नया सवेरा लाने का प्लान बनाया है.

पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की ये धरती हौसलों और हिम्मत की धरती है। ये हिल्स… प्रकृति का अनमोल उपहार हैं, और साथ ही ये हिल्स आप सभी लोगों की निरंतर मेहनत का भी प्रतीक हैं। मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सैल्यूट करता हूं। इतनी भरी बारिश में भी आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आए, मैं आपके इस प्यार के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...