उपवास तोड़ने के बाद प्रशांत किशोर का ऐलान, कहा - एक घर छोड़कर सारी संपत्ति दान कर दूंगा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली। ऐसे में पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को जोरदार झटका लगा। उन्होंने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो दिल्ली स्थित अपने घर को छोड़कर सारी संपत्ति जन सुराज को दान दे रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को भितिहरवा गांधी आश्रम में एक दिवसीय मौन उपवास समाप्त करने के बाद पार्टी को सारी संपत्ति दान देने की घोषणा की है। उन्होंने उपवास तोड़ने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, महात्मा गांधी की प्रेरणा से पुनः जन आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प जताया। धन के अभाव में जन सुराज आंदोलन को वो रुकने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि वे 15 जनवरी से बिहार संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा के दौरान वो प्रदेश के 1 लाख 18 हज़ार वार्डों में उन महिलाओं से मुलाक़ात करेंगे, जिन्हें सरकार द्वारा 10 हजार रुपये की राशि मिली है। इसके साथ ही उन्हें बिहार सरकार की ओर से दिए जाने वाले 2 लाख रुपये के लाभ के लिए फॉर्म भरवाने का काम भी करेंगे।
बता दे, बिहार चुनाव में जन सुराज पार्टी ने 238 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा। लेकिन जनता ने एक भी सीट पर भरोसा नहीं जताया। इसके बाद पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बीते मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो पिछले तीन वर्षों से बिहार में मेहनत कर रहे हैं। उसके बावजूद जन सुराज बिहार की जनता तक अपनी बात पहुंचा पाने में क्यों असफल रही? इसी को लेकर आत्ममंथन और प्रायश्चित करने के लिए वह पश्चिम चंपारण के भितिहरवा स्थित गांधी आश्रम में एक दिन का उपवास रखेंगे।