Prashant Kishor करगहर सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख तेजस्वी यादव को बड़ी राहत देते हुए रोहतास जिले के करगहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने ऐलान कर दिया है। डिजिटल चैनल के कॉन्क्लेव में प्रशांत ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपनी सीट का ऐलान किया।
प्रशांत किशोर ने बातचीत के दौरान कहा कि सभी लोगों को कहता हूं दो जगहों से लड़ना चाहिए। एक कर्म भूमि और दूसरी जन्म भूमि। अगर जन्म भूमि की बात करें को कराहगर मेरी जन्म भूमि है और मैं वहीं से चुनाव लड़ना चाहूंगा।
बता दें, करगहर विधानसभा सीट ब्राह्मण बहुल सीट है। विधानसभा चुनाव 2020 में करगहर सीट पर कांग्रेस के संतोष मिश्रा ने जीत हासिल की थी। वहीं जेडीयू के वशिष्ठ सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे। इस बार इस सीट से दिनेश राय के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है। जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि इस सीट पर अब उन्हें भी बड़ी चुनौती मिलने वाली है।
तेजस्वी को राहत दी
इससे पहले प्रशांत किशोर ने राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी। जिसके बाद महागठबंधन ने प्रशांत किशोर को भाजपा की दूसरी (बी) टीम बताया, इसलिए उन्होंने राघोपुर से चुनाव लड़ने की बात कही है। लेकिन अब प्रशांत ने तेजस्वी को बड़ी राहत दी है।