शाह ने कहा - दिल्ली बम हमले के आतंकियों की सजा पूरी दुनिया याद रखेंगी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली आतंकी हमले के दोषियों को सख्त-से-सख्त सजा देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा दी जाएगी कि कोई भी दोबारा ऐसा हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा और पूरी दुनिया को कड़ा संदेश जाएगा।
अमित शाह ने यह बयान गुरुवार (13 नवंबर 2025) को गुजरात के मेहसाणा जिले के बोरियावी गांव में श्री मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल और सागर ऑर्गेनिक प्लांट के उद्घाटन सत्र को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित करने के दौरान कही। शाह ने कहा, “इस आतंकी घटना के जिम्मेदारी सभी लोगों को कड़ी सजा दिलाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प जरूर पूरा होगा।” इस दौरान उन्होंने ने दिल्ली धमाके के मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
पत्र सूचना ब्यूरो (PIB) की विज्ञप्ति के अनुसार, शाह ने कहा, ‘‘इस आतंकवादी कृत्य के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कड़ी सजा दिलाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली आतंकी धमाके के दोषियों को इतनी कड़ी सजा दी जाएगी कि पूरी दुनिया देखेगी और देश में इस तरह के हमले के बारे में सोचने की भी किसी को हिम्मत नहीं करनी चाहिए।’’