पंजाब पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, छह अरेस्ट
पंजाब पुलिस ने सोमवार को सीमापार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक नाबालिग समेत छह लोगों को अरेस्ट किया गया है। गैंग के पास पुलिस को छह आधुनिक पिस्तौल बरामद हुई। यह गैंग सीधे पाकिस्तान में बैठे हैंडलर से जुड़ा हुआ था, जो सोशल मीडिया के ज़रिये निर्देश भेजता था।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए पाकिस्तान के एक हैंडलर के सीधे संपर्क में था, जो हथियारों की खेप के लिए समन्वयक शेयर करता था। यह संगठित गैंग माझा और दोआबा इलाकों में काम करने वाले अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति करते थे।
उन्होंने बताया गैंग बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी कर रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुरबीर सिंह उर्फ सोनू, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपा, गोरका सिंह उर्फ गोरा, और राजविंदर सिंह उर्फ राजू शामिल हैं। ये सभी आरोपी तरनतारण और अमृतसर से हैं। कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी दी।
डीजीपी ने बताया कि यह मॉड्यूल अमृतसर, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर के अपराधियों को आपराधिक गतिविधियों के लिए अवैध हथियारों की आपूर्ति कराता था। शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। उन्होने कहा इस गैंग में अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना है।