You will be redirected to an external website

पंजाब की AAP सरकार का बड़ा फैसला, आनंदपुर साहिब समेत 3 शहरों को मिलेगा पवित्र शहर का दर्जा

CM Bhagwant Mann

पंजाब की AAP सरकार का बड़ा फैसला, आनंदपुर साहिब समेत 3 शहरों को मिलेगा पवित्र शहर का दर्जा

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर आनंदपुर साहिब में पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने तीन शहरों को पवित्र शहर का दर्जा दिया है। इस पर सदन में मौजूद सभी विधायकों ने सहमति जताई। 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि श्री दरबार साहिब अमृतसर गलियारा, श्री आनंदपुर साहिब और तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो बठिंडा शहर को पवित्र शहर का दर्जा देने का फैसला लिया गया है। अब इन स्थानों पर शराब, मांस और तंबाकू उत्पादों की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रस्‍ताव पेश किया। अगर कोई आदेश का उल्लंघन करता आया गया तो जरुरी कार्रवाई की जाएगी। 

दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री और AAP के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सदन की कार्यवाही का एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए एक्‍स पोस्‍ट में लिखा, "आज का दिन पंजाब के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. नवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर, श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित हुआ, पंजाब में स्थित तीनों तख्‍तों की महान परंपरा और आस्था को सम्मान देते हुए, श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब (गलियारा सहित), श्री आनंदपुर साहिब और श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो) को ‘पवित्र शहर' घोषित किया गया है।"

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

ram mandir dhwajarohan Read Next

PM मोदी ने राम मंदिर के शिख...