मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान इस मंदिर में पहुंचे राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार विधानसभा में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान सूर्य मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां पूजा अर्चना की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार भी मौजूद थे।
वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन सूर्य मंदिर पहुंचने पर राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने शानदार फूल माला पहनकर स्वागत किया। मंदिर में परिक्रमा करने के बाद उनका काफिला रफीगंज के लिए रवाना हो गया।
इसके एक दिन पहले सासाराम में एक बड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चोरी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि देश में "बड़ा चुनावी घोटाला" हो रहा है। देश के नागरिकों के संवैधानिक अधिकार छीने जा रहे हैं। यह लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है।
वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विपक्षी दलों के आरोपों को निराधार और झूठे बताया। उन्होंने राहुल गाँधी का नाम लिए बगैर कहा, अगर उनके पास अपने दावे का सबूत है, तो उन्हें 7 दिन के भीतर शपथपत्र (हलफनामा) देना होगा, अन्यथा उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी होगी।