राहुल गांधी ने कहा - Gen Z भारत में करेंगे संविधान की रक्षा
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोट चोरी का मुद्दा उठा रखा है। वह आये दिन चुनाव आयोग को वोट चोरी पर घेर रहे है। अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट जरिये देश के युवाओं और नई पीढ़ी से सविधान की रक्षा की अपील की है।
राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "देश के युवा, देश के छात्र, देश के Gen Z संविधान बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोटों की चोरी रोकेंगे। मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।" अब उनकी पोस्ट से बीजेपी ने पलटवार किया है।
कन्नौज से पूर्व बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने गुरुवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर भारत में नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी क्रांतियां भड़क उठती हैं, तो लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के घरों में आग लगा देंगे।
बता दे, हाल ही में नेपाल में व्याप्त भ्रष्टाचार और अधिनायकवाद के ख़िलाफ़ जेन-ज़ी द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शन ने केपी शर्मा ओली की सरकार गिरा दी। बांग्लादेश और श्रीलंका में भी जेन-ज़ी के हिंसक प्रदर्शन ने सत्ता को हिला के रख दिया था।