we will redirect to expressnews.network in 10 seconds Close

You will be redirected to an external website

राहुल गांधी का बड़ा दावा: SC-ST और OBC की अनदेखी, दिखाए आंकड़े

राहुल गांधी का बड़ा दावा: SC-ST और OBC की अनदेखी, दिखाए आंकड़े (source: The Tribune)

राहुल गांधी का बड़ा दावा: SC-ST और OBC की अनदेखी, दिखाए आंकड़े (source: The Tribune)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की कमी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने सरकार पर बहुजनों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। 

उन्होंने सोशल मीडिया "एक्स" पर एक पोस्ट में लिखा, "संसद में मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए ये आंकड़े बहुजनों की हकमारी और संस्थागत मनुवाद के पक्के सबूत हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर के - ST के 83% - OBC के 80% - SC के 64% पद जानबूझकर खाली रखे गए हैं। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के - ST के 65% - ⁠OBC के 69% - ⁠SC के 51% पद भी रिक्त हैं।"

राहुल ने कहा, सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के योग्य उम्मीदवारों को शामिल नहीं करना चाहती। मोदी सरकार उनका हक़ छीनने का काम कर रही है, जो हम बिलकुल नहीं होने देंगे। ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है। बहुजनों को उनका अधिकार और सभी रिक्त पद तुरंत भरे जाएं। 

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुल 6,549 शिक्षक पद खाली हैं, जिनमें 3,669 आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/OBC) के हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय (900 रिक्तियां), इलाहाबाद विश्वविद्यालय (622 रिक्तियां), और बीएचयू (532) में सबसे ज्यादा रिक्त पद हैं।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Kamal Haasan की राज्यसभा में एंट्री, तमिल भाषा में शपथ ने बटोरी सुर्खियाँ (Source: Deccan Herald) Read Next

Kamal Haasan की राज्यसभा में एंट...