बेघर कुत्तों के लिए एकजुट हुआ गांधी परिवार, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जताई आपत्ति
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को सड़क से हटाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ गांधी परिवार एकजुट हो गया है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, वरुण गांधी और मेनका गांधी ने इस मुद्दे पर एक साथ आये है।
राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को उच्च न्यायालय के फैसले पर कहा, 'यह दशकों से चली आ रही मानवीय और वैज्ञानिक नीतियों से पीछे हटने जैसा है। आवारा कुत्तों को हटाना क्रूर और अदूरदर्शी है। यह हमारी करुणा को छीन लेता है।' राहुल आगे कहा कि 'ये बेजुबान जीव 'समस्याएं' नहीं हैं जिन्हें मिटाया जाना चाहिए।'
उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि 'आश्रय, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल से सड़कों को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसमें क्रूरता भी नहीं होगी।'
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'शहर के सभी स्ट्रे डॉग्स को कुछ ही हफ्तों में शेल्टर में ले जाना बेहद अमानवीय होगा। इतने कुत्तों को रखने के लिए पर्याप्त शेल्टर मौजूद ही नहीं हैं। वैसे भी शहरी इलाकों में जानवरों के साथ अमानवीय और क्रूर व्यवहार होता है। जरूर कोई बेहतर और मानवीय तरीका निकाला जा सकता है, जिससे इन मासूम जानवरों की देखभाल हो सके और वे सुरक्षित रहें। कुत्ते सबसे सुंदर और कोमल जीव होते हैं, वे इस तरह की क्रूरता के हकदार नहीं।'
मेनका गांधी
पूर्व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, 'यह बिल्कुल गलत है, यह कोर्ट का यह आदेश देश के खिलाफ है। हम ऐसे नहीं हैं कि जिसे नहीं चाहा, उसे उठा कर फेंक दें। अगर कल को किसी को बीमारी है, जैसे टीबी या एड्स, तो क्या हम कह देंगे कि हमें नहीं चाहिए? हम सबके साथ रहते हैं, यह दुनिया का सबसे दयालु देश है और यह फैसला उस भावना के खिलाफ है।'
वरुण गांधी
राहुल और प्रियंका के चचेरे भाई वरुण गांधी ने एक्स पर लिखा, जब राष्ट्र सहानुभूति से दूर हो जाते हैं, तो उन्हें गहरे नैतिक संकट का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का लावारिस कुत्तों पर स्वतः संज्ञान में दिया गया आदेश क्रूरता का संस्थागत रूप है और यह एक ऐसे कानूनी ढांचे की शुरुआत करता है, जो उन लोगों को दंडित करना चाहता है जो अपनी रक्षा स्वयं नहीं कर सकते।
आपको बता दे, यह पहला मौका होगा तब गांधी परिवार के सुर एकजुट होकर एक साथ आये हो। चारों ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खुलकर आपत्ति जताई।