You will be redirected to an external website

Railway रेलवे में निकली 1.2 लाख पदों पर बम्पर नौकरियां, जल्द करें आवेदन

railway recruitment

Railway रेलवे में निकली 1.2 लाख पदों पर बम्पर नौकरियां, जल्द करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने संसद में बताया कि भारतीय रेलवे ने साल 2024-25 में 1.2 लाख से ज्यादा नौकरियां निकाली है, जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि पिछले 11 साल में भारतीय रेलवे 5.08 लाख भर्तियां कर चुका है।

रेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 में नौकरी के लिए 10 नोटिफिकेशन जारी किए गए थे। इस दौरान 91, 116 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। वहीं, साल 2025 के लिए 7 नोटिफिकेशन जारी किए गए थे जिसके जरिए 38,463 पदों पर नौकरी दी जाने की प्रक्रिया जारी है। मतलब कुल रेलवे में 1 लाख 20 हजार 579 पदों के लिए भर्ती जारी है। 

इन पदों पर हो रही भर्ती 

2024 की भर्ती में असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्नीशियन, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल, जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट, पैरामेडिकल स्टाफ, NTPC (ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट) पोस्ट, मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी, लेवल-1 पोस्ट जैसे ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन और असिस्टेंट शामिल हैं. 2025 के लिए रेलवे ने भर्ती अधिसूचनाएं जारी कर दी हैं, जिनमें एएलपी, तकनीशियन, अनुभाग नियंत्रक, पैरामेडिकल स्टाफ, जूनियर इंजीनियर और स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर एनटीपीसी के पोस्ट शामिल हैं। 

इन पदों पर हो चुकी है भर्ती

1. असिस्टेंट लोको पायलट: 18799 पद. 
2. टेक्नीशियन: 14298 पद
3. JE/DMS/CMA: 7951 पद
4. RPF SI: 452 पद
5. RPF Constable: 4208 पद
6. पैरामेडिकल: 1376 पद
7. NTPC ग्रेजुएट्स: 8113 पद
8. NTPC अंडर ग्रेजुएट्स: 3445 पद
9. मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड: 1036 पद

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Supreme Court Read Next

बैंकों को बचाने के लिए इस...