राजस्थान : अंता सीट पर कांग्रेस की शानदार जीत, BJP को बड़ा झटका
राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुमन मोरपाल और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा बीजेपी को टक्कर दी। 20वें राउंड तक चली हाई-वोल्टेज मतगणना में भाया ने 15,594 वोटों के विशाल अंतर से जीत हासिल की है।
अंता उपचुनाव से अब साफ़ हो गया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कामकाज को लेकर जनता में निराशा है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और स्वयं सीएम शर्मा ने यहां प्रचार किया था, लेकिन वे भी इस हार को टाल नहीं पाए। बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन दूसरे स्थान पर रहे। जबकि निर्दलीय नरेश मीणा तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे।
किस उम्मीदवार को मिले कितने वोट?
- कांग्रेस - प्रमोद जैन भाया - 69,462 वोट
- भाजपा - मोरपाल सुमन - 53868 वोट
- निर्दलीय - नरेश मीणा - 53740 वोट
नरेश मीणा ने भाजपा दी टक्कर
अंता उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा भाजपा के वोट काटने में कामयाब रहे। नरेश के समर्थन में आए हनुमान बेनीवाल और राजेंद्र गुढ़ा ने सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे पर खुलेआम हमले किए, इससे भाजपा के वोट बैंक पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा।