You will be redirected to an external website

जयपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में लगी आग, दो यात्रियों की मौत

Bus Fire

जयपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में लगी आग, दो यात्रियों की मौत

राजस्थान के जयपुर जिले में मंगलवार की सुबह एक स्लीपर बस में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग झुलस गए। यहां जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के मनोहरपुर के पास बस में सवार सभी यात्री ईंट भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे थे, इसी दौरान बस हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गई।

हादसे की सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत शाहपुरा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल मजदूरों को जयपुर SMS अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की जाँच शुरू कर दी है। 

वहीं हादसे पर दु:ख जताते हुए राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने तुरंत सरकारी अधिकारियों से बात की और हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर और सही इलाज सुनिश्चित करने के लिए कहा। 

जानकारी में बता दे, मजदूरों से भरी बस मनोहरपुर के टोडी में स्थित ईंट के भट्टे पर आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। जैसे ही बस 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकराई, पूरी बस आग की चपेट में आ गई।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Delhi IGI Airport Read Next

दिल्ली एयरपोर्ट पर बस मे...