राजस्थान: इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का उग्र प्रदर्शन, 14 गाड़ियां आग के हवाले
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में इथेनॉल प्लांट के विरोध में किसानों और पुलिस में झड़प हो गई। उग्र प्रदर्शन में किसानों ने एक JCB और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जिले के राठी खेड़ा गांव में करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से इथेनॉल प्लांट लगाने का काम शुरू हुआ है। किसान इसका शुरू से विरोध कर रहे थे। उनका कहना है कि प्लांट लगने से क्षेत्र में प्रदूषण फैलेगा।
लेकिन 10 दिसम्बर यानि बुधवार को फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में यह आंदोलन उग्र हो गया। किसानों ने निर्माणाधीन प्लांट की ओर बढ़ी और दीवार तोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की। लेकिन उग्र भीड़ ने करीब 14 वाहनों में आग लगा दी, इसके बाद पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस झड़प में करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें दो दर्जन पुलिसकर्मी और लगभग 12 आंदोलनकारी शामिल हैं।
किसानों की मांगे
इथेनॉल प्लांट के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान कुछ मांगो पर अड़े हुए हैं। किसानों का कहना है कि प्लांट की वजह से आसपास के गांवों की जमीन, पानी और पर्यावरण पर बुरा असर पड़ेगा और इसके लिए पुख्ता गारंटी दी जाए। वहीं प्रशासन का कहना है कि अफवाहें फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।