दुःखद घटना: सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की मौत (source: x)
राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक बेहद दुःखद घटना सामने आई है। जिले के पीपलोदी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग जर्जर होकर गिर गई। इस हादसे में 5 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। बता दे, यह हादसा तब हुआ जब बच्चे स्कूल में पढाई कर रहे थे।
बिल्डिंग गिरते ही पीपलोदी क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार होने लगी। शिक्षक और ग्रामीणों ने बच्चों को मलबे से बाहर निकाला और घायलो को अस्पताल पहुंचाया। सभी बच्चो को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बता दे, प्रशासन मलबे में दबे बच्चों को निकालने के लिए लगातार बचाव कार्य कर रहा है।
सरकार पर खड़े हुए सवाल
राजस्थान की बीजेपी सरकार अब सवाल खड़े होना शुरू हो गए है। सरकार की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हो गया। बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह सालों से झालावाड़ क्षेत्र से सालो से जुड़े हुए हैं, लेकिन स्कूलों की हालत सुधारने पर काम नहीं किया।
CM भजनलाल ने जताया दुःख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'X' पर लिखा-झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।