राखी से पहले RBI फिर कर सकता है रेपो रेट में कटौती
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज यानी सोमवार, 4 अगस्त से शुरू हो रही है। यह बैठक तीन दिन चलने वाली है। खबरें है कि RBI एक बार फिर रेपो रेट में कटौती कर सकता है। इससे पहले RBI तीन बार इंटरेस्ट रेट में कमी कर चुका है।
अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इकॉनमी की हालत इस साल काफी कमजोर नजर आ रही है। औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार पर असर देखा जा सकता है। दूसरी तरफ महंगाई भी अनुमान से नीचे है। ऐसे में RBI एक आखिरी कटौती कर सकता है, ताकि ग्रोथ को सपोर्ट मिल सके।
RBI ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती कर सकता है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका के द्वारा लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ और ग्लोबल अनिश्चितता से GDP ग्रोथ पर असर पड़ सकता है।
3 बार में ब्याज दरों में कमी
आपको जानकारी में बता दें, RBI इस साल तीन बार ब्याज दरों में कटौती कर चुका है। फरवरी में हुई मीटिंग में ब्याज दरों में 0.25% की कमी हुई। दूसरी बार अप्रैल में हुई मीटिंग में भी ब्याज दर 0.25% घटाई गई। तीसरी बार दरों में 0.50% की कटौती जून में हुई। ऐसे RBI अब तक 1% की कमी कर चुका है। रेपो रेट का फायदा सीधे तौर पर ग्राहकों को मिला है। उन्हें होम लोग, ऑटो लोन जैसे लोन पर इंटरेस्ट रेट में कमी का फायदा होता है।