You will be redirected to an external website

GST में कटौती के बाद फिर आम आदमी को मिल सकती है बड़ी राहत, जानिए

Repo Rate

GST में कटौती के बाद फिर आम आदमी को मिल सकती है बड़ी राहत, जानिए

GST में कटौती के बाद सरकार आम आदमी के लिए एक और बड़ी राहत देने की तैयारी में है। खबरें है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) एक बार फिर रेपो रेट में कटौती कर सकता है। ऐसे में सरकार की तरफ से दीवाली से आम आदमी को बड़ा गिफ्ट मिल सकता है। 

 दरअसल, आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की मीटिंग 29 सितंबर से मुंबई में शुरू हो गई है। तीन दिन की मीटिंग के नतीजे 1 अक्टूबर को आएंगे। त्योहारी सीजन में लोगों को आरबीआई से बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद है। अगर केंद्रीय बैंक 1 अक्टूबर को इंटरेस्ट रेट घटाने का ऐलान करता है। अगर ऐसा हुआ तो होम लोन, कार लोन सहित दूसरे लोन सस्ते हो जायेंगे। 

इस साल 1 फीसदी की कटौती 

बता दे, RBI ने इस साल फरवरी में 0.25 फीसदी रेपो रेट में कमी की थी। इसके बाद फिर 0.25 और फिर 0.50 यानि अब तक 1 फीसदी घटा चुका है। इससे रेपो रेट 6.5 फीसदी से घटकर 5.5 फीसदी पर आ गया है। हालांकि, अगस्त महीने में हुई बैठक में इसे यथावत रखा गया था। 

लेकिन, इस साल 1 फीसदी रेपो रेट घटने से बैंकों ने होम लोन, कार लोन के इंटरेस्ट रेट में कमी की है। इससे होम लोन के ग्राहकों की EMI घटी है या लोन की अवधि (Tenure) कम हुआ है। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​की अध्यक्षता में होने वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की मीटिंग में ब्याज दरों को लेकर विचार-विमर्श शुरू कर रहा है। मीटिंग में जो भी निर्णय होगा उसके बारे में 1 अक्टूबर को पता चलेगा। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...