You will be redirected to an external website

Repo Rate Cut: RBI ने चौथी बार की ब्याज दरों में कटौती, आम आदमी को मिला बड़ा तोहफा

Repo Rate Cut

Repo Rate Cut: RBI ने चौथी बार की ब्याज दरों में कटौती, आम आदमी को मिला बड़ा तोहफा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साल 2025 के जाते-जाते आम आदमी को राहत दी है। RBI ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर दी है। यह फैसला मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की 3 से 5 दिसंबर तक चली बैठक में लिया गया। गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई वाली MPC ने रेपो रेट 25 बीपीएस घटाकर 5.25% किया है। इस फैसले से होम लोन, कार लोग और अन्य लोन की EMI कम होने की संभावना है, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तीसरी में 8% की जीडीपी ग्रोथ और कम होती महंगाई दर एक आदर्श स्थिति है। वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के लिए, केंद्रीय बैंक ने अपने विकास अनुमान को 6.4% से बढ़ाकर 7.0% कर दिया। वहीं चौथी तिमाही के लिए भी पूर्वानुमान 6.2% से बढ़ाकर 6.5% कर दिया गया।

RBI ने साल 2025 में 4 बार रेपो रेट में कटौती - 

  • फरवरी - 0.25% की कटौती
  • अप्रैल -  0.25% की कटौती
  • जून - 0.50% की कटौती
  • दिसंबर - 0.25% की कटौती

यानी, मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने चार बार में ब्याज दरें 1.25% तक घटाई हैं।  रेपो रेट घटने के बाद बैंक भी हाउसिंग और ऑटो जैसे लोन्स पर ब्याज दरें कम करते हैं। ब्याज दरें कम होने पर हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

vladimir putin Read Next

PM मोदी ने पुतिन को भेंट की...