You will be redirected to an external website

PM मोदी जिस किले से दुनिया को भारत की ताकत दिखाते है वहीं से 1 करोड़ का कलश चोरी

Red Fort diamond kalash

PM मोदी जिस किले से दुनिया को भारत की ताकत दिखाते है वहीं से 1 करोड़ का कलश चोरी

दिल्ली के लाल किले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिस किले से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया को भारत की दिखाते है वहीं से हीरे  से जड़ा सोने का कलश चोरी हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि लाल किला परिसर में जैन धर्म का कोई कार्यक्रम चल रहा था। इसी मौके का फायदा उठाकर शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। 

पुलिस की जानकारी के अनुसार, लोग अनुष्ठान में व्यस्त थे, तभी चोरों ने 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे, माणिक्य, पन्ना जड़ा कलश पर हाथ फेर दिया।  फिलहाल पुलिस CCTV के जरिये चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है। 

बता दे, लाल किला के बाहर स्थित पार्क में जैन धर्म के लोगों की तरफ से धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था। इसी में यह कलश को भी रखा गया था। कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए कलश लेकर आते थे। बीते मंगलवार को कार्यक्रम में कई गणमान्य राजनेता भी पहुंचे थे। स्वागत की अफरातफरी के बीच कलश मंच से अचानक गायब हो गया। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की गतिविधियां कैद होती देखीं है, चोर अभी तक हाथ नहीं लगे। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

4-storey building collapses in Jaipur Read Next

जयपुर में 4 मंजिला इमारत ...