Reliance Retail Exchange Festival: मिडिल क्लास लोगो के लिए बंपर ऑफर पुराने कपड़े दो और ब्रांडेड ले जाओ
अगर आप किफायती कीमतों पर ब्रांडेड और फैशनेबल कपड़े खरीदना चाहते हैं तो रिलायंस रिटेल फैशन फैक्ट्री आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. मुकेश अंबानी की यह कंपनी ‘फैशन फैक्ट्री एक्सचेंज फेस्टिवल’ चला रही है, जिसमें आप अपने पुराने या अनब्रांडेड कपड़ों को एक्सचेंज करके नए ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं, वो भी शानदार छूट के साथ.
यह ऑफर 20 जुलाई तक रिलायंस के सभी ‘फैशन फैक्ट्री’ स्टोर्स पर उपलब्ध है. ‘फैशन फैक्ट्री’ वैसे भी बड़े ब्रांड्स पर भारी छूट के लिए जाना जाता है, और अब इस एक्सचेंज फेस्टिवल के चलते आपको पुराने कपड़ों के बदले नए ब्रांडेड कपड़े सस्ते में मिल रहे हैं.
आप अपने पुराने डेनिम, शर्ट, टी-शर्ट या बच्चों के कपड़े फैशन फैक्ट्री स्टोर पर ला सकते हैं. बदले में कंपनी आपको एक्सचेंज कूपन देगी, जिनकी वैल्यू इस तरह से तय की गई है:
• डेनिम के लिए – ₹400 तक का कूपन
• शर्ट के लिए – ₹250 तक का कूपन
• टी-शर्ट के लिए – ₹150 तक का कूपन
• बच्चों के कपड़ों के लिए – ₹100 तक का कूपन
इन कूपनों से आप रोजमर्रा की जरूरी चीजें भी खरीद सकते हैं या नए ब्रांडेड कपड़ों की खरीदारी में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.