हनुमान कुंवारे के भगवान, शराब पीने वालों के अलग.... हिंदू देवी-देवताओं पर रेवंत रेड्डी की विवादित टिप्पणी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी कर नए विवाद को जन्म दे दिया है। रेड्डी के बयान से भड़की बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने तत्काल माफी मांगने को कहा है। मंगलवार को हैदराबाद स्थित गांधी भवन में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा, ''हिंदू कितने भगवानों में विश्वास करते हैं? क्या तीन करोड़ हैं? इतने सारे क्यों हैं? कुंवारे लोगों के लिए एक भगवान हैं ..हनुमान। दो बार शादी करने वालों के लिए एक और भगवान हैं और शराब पीने वालों के लिए एक अलग भगवान हैं। मुर्गी की बलि के लिए एक अलग है। दाल और चावल के लिए भी एक है। हर एक समूह का अपना एक भगवान है। इस तरह देवताओं के बारे में भी कोई एकमत नहीं है।
वहीं विपक्ष ने मुख्यमंत्री रेड्डी की टिप्पणी को हिंदुओं की आस्था पर हमला बताया और माफी मांगने को कहा है। विपक्ष का आरोप है कि CM ने हिंदू समुदाय को शर्मिंदा किया है। बीआरएस नेता राकेश रेड्डी अनुगुला ने भी निशाना साधते हुए कहा कि आजकल हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाना एक फैशन बन गया है।