राजस्थान: खाटूश्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत
राजस्थान के दौसा जिले में एक सड़क हादसे में 11लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 गंभीर घायल हो गए। जिनमें से 9 को दौसा जिला अस्पताल से जयपुर SMS हॉस्पिटल रैफर किया गया, जहां 3 लोगो की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, दौसा जिले के बापी के पास हुए एक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में 7 बच्चे भी शामिल है। जबकि 9 लोगों को इलाज के लिए SMS रेफर किया गया है और 3 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह सड़क हादसा एक यात्री पिकअप और कंटेनर के बीच हुई है।
आपको जानकारी में बता दे, ये सभी लोग सीकर जिले में स्थित प्रशिद्ध खाटूश्याम मंदिर से दर्शन कर घर लोट रहे थे। सभी लोग पिकअप से उत्तर प्रदेश के एटा में असरोली जा रहे थे। कहा जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से पिकअप अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े कंटनेर में जारी घुसी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया।
दौसा में भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दु:खद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 13, 2025
जिला प्रशासन को घायलों का त्वरित एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
दौसा में हुए भीषण सड़क हादसे में खाटूश्याम जी के दर्शन कर के लौट रहे श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में धैर्य तथा संबल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 13, 2025