चप्पल से मारा और गाली… रोहिणी आचार्य ने लालू परिवार से नाता तोड़ने के बाद दिया बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में RJD की शर्मनाक हार के बाद लालू यादव परिवार में तनाव बना हुआ है। चुनाव में हार के बाद बेटी रोहिणी आचार्य ने हैरान कर देने वाला फैसला लेते हुए परिवार और राजनीति से नाता तोड़ लिया। उन्होंने संजय यादव और रमीज पर बड़े आरोप लगाए।
अब उन्होंने खुलकर एक और बयान दिया है। पटना से दिल्ली रवाना होने होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए रोहिणी से पूछा चुनाव में हार की वजह क्या है ? तो उन्होंने कहा, "मुझसे कुछ मत पूछो। तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज़ से सवाल पूछो। किसी को तो हार की ज़िम्मेदारी लेनी ही होगी। वे कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहते, पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी इतनी नाकाम क्यों हुई?."
"इन लोगों लोग जब पार्टी के खराब प्रदर्शन की बात की जाए तो गाली दिलवाने का काम करते हैं अपमानित करवाते हैं और चप्पल से मारने की बात करते हैं। जिम्मेदारी नहीं लेनी है, सवाल पूछोगे तो गाली दी जाएगी। इसलिए अब मेरा कोई परिवार नहीं, आप संजय यादव, रमीज़ और तेजस्वी यादव से जाकर पूछ सकते हैं। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है।"
इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोहिणी ने लिखा, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।" वहीं पार्टी या परिवार की ओर से अब तक इस पर औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
रोहिणी के इस फैसले ने लालू परिवार की छवि और विवादों में ला दिया है। रोहिणी अब पब्लिकली नाम लेकर आरोप लगा रही हैं।