अब ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले करना होगा !
इन दिनों हर कोई घूमने के लिए प्लानिंग कर रहा है लेकिन टिकट को लेकर हर किसी को परेशानी होती है लेकिन अब न्य नियम आ गया है,अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। अभी तक यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले बनता था। यात्रियों की सुविधा के लिए दोपहर 2 बजे से पहले छूटने वाली ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट पिछली रात 9 बजे तैयार किया जाएगा।
इससे दूर-दराज या शहर के बाहर से आने वाले यात्रियों को टिकट कन्फर्म नहीं होने पर वैकल्पिक यात्रा या टिकट दूसरा टिकट बुक करने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा। ये फैसला हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है।
इस बदलाव से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को अपनी टिकट की स्थिति पहले पता चल सकेगी, जिससे वे अपनी यात्रा की बेहतर योजना बना सकेंगे। रेलवे बोर्ड जल्द ही इन बदलावों को फेज वाइज लागू करेगा, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।
रेलवे दिसंबर 2025 तक अपना पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) पूरी तरह अपग्रेड करेगा। नए सिस्टम में एक मिनट में 1.5 लाख टिकट बुकिंग हो सकेंगी, जो अभी के 32 हजार के मुकाबले 5 गुना ज्यादा है।